Steve Smith Ball tempering : Australian Cricket Board to lose 125000 crores | वनइंडिया हिंदी

2018-03-27 47

After being trapped in the Ball Tampering controversy, Steve Smith, who has resigned from the captaincy of the Australian cricket team and David Warner, may be upset and up. While on one side, there is a fear that they can take a one-year ban on both of them and on the other hand they may have to face financial loss. It's not that after the Ball tempering, Smith-Warner just got to lose. Apart from these, the Australian Cricket Board is also expected to lose millions due to the Ball Tapering Case.

बाॅल टेंपरिगं विवाद में फंसने के बाद आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे चुके स्टीव स्मिथ आैर उप-कप्तानी छोड़ चुके डेविड वाॅर्नर की मुश्किले आैर बढ़ सकती हैं। एक तरफ जहां आशंका लगाई जा रही है कि इन दोनों पर 1 साल तक का बैन लग सकता है तो दूसरी तरफ इन्हें वित्‍तीय नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ऐसा नहीं है कि बाॅल टेंपरिंग के बाद सिर्फ स्मिथ-वाॅर्नर को नुक्सान हुआ है। इनके अलावा आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को भी बाॅल टेंपरिंग केस के कारण करोड़ों में नुक्सान पहुंचने की आशंका है।